न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से सीमांत की जनता का इसका लाभ मिलेगा। साथ ही यहां के पर्यटन को नए आयाम मिलेंगे। सीएम ने कहा कि कई कठिनाइयों के बाद हवाई सेवा शुरू की जा रही है। जल्द ही हिंडन के लिए भी 42 सीटर विमान की सेवा शुरु की जाएगी, कहा कि पर्यटक उत्तराखंड के देव स्थलों के दर्शन कर सके इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जौलीग्रांट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे के रूप में विकसित किया जा रहा है। पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर में ज्योलिंगकांग और जागेश्वर पहुंचे। इसके बाद पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ। कहा कि हवाई सेवा के संचालन से जहां लोगों को सुविधा मिलेगी वहीं पर्यटन कारोबार के लिए भी यह मील का पत्थर साबित होगा। इससे पूर्व केंद्रीय उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हवाई सेवा शुरू होने पर सीमांत की जनता को शुभकामनाएं। हवाई सेवा फिलहाल सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को देहरादून के लिए चलेगी। जैसे ही कोहरा कम होगा इसे पंतनगर के साथ ही नियमित किया जाएगा । इस सचिव शैलेश बगोली, संजय गुंज्याल, सांसद अजय टम्टा, विधायक फकीर राम टम्टा, विधायक मयूख महर, दर्जा मंत्री गणेश भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, फ्लाईबिग कंपनी के वॉइस प्रेजिडेंट राजीव शर्मा, समेत पार्टी के कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!