न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। नैनी सैनी एयरपोर्ट से दो फरवरी से उड़ान शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल पिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट से इसका उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में देहरादून से पिथौरागढ़, पिथौरागढ़ से पंतनगर, पंतनगर से वापस पिथौरागढ़ और फिर देहरादून के लिए उड़ान की सुविधा मिलेगी। फ्लाईबिग कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शर्मा ने न्यूज आई इन को बताया कि उड़ान हफ्ते में तीन दिन सोमवार मंगलवार और शुक्रवार को होगी। मुख्यमंत्री के कल संभावित पिथौरागढ़ आगमन को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी ने सोमवार को हवाई पट्टी पहुंचकर आवश्यक तैयारियां देखी। इस अवसर पर दर्जा मंत्री गणेश भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। विमान सुबह 10:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेगा यहां से 12:05 बजे पंतनगर के लिए रवाना होगा पंतनगर से वापस लौटकर अपराह्न 2:10 पर देहरादून के लिए प्रस्थान करेगा। विमान सेवा शुरू होने से जिले में पर्यटन बढ़ने की उम्मीदें लगाई जा रही है।

error: Content is protected !!