न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। जिलाधिकारी रीना जोशी ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक ली। अधिकारियों को 10 फरवरी तक मतदेय स्थलों में बिजली पानी रैंप फर्नीचर मोबाइल नेटवर्क आदि का सत्यापन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों की जांच पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर की जाये। उपमुख्य पशु चिकित्सा धिकारी डॉक्टर पंकज जोशी ने सेक्टर ऑफीसरों को मतदेय स्थलों की जांच का प्रशिक्षण दिया।

error: Content is protected !!