न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। टैक्सी यूनियन महासंघ ने निजी फिटनेस सेंटर पर तमाम गंभीर आरोप लगाए है।महासंघ की कुमाऊं मंडल सचिव नवल किशोर ने कहा है कि निजी फिटनेस सेंटर चालकों का उत्पीड़न कर रहा है। परिवहन विभाग द्वारा फिट किए गए वाहनों में भी तमाम खामियां निकाली जा रही है। फिटनेस सेंटर में तमाम दलाल सक्रिय हैं। फिटनेस के दौरान वाहन चालकों को चैकिंग के दौरान अंदर नहीं आने दिया जा रहा है और जबरन तमाम खामियां निकल जा रही है। फिटनेस के लिए कोई मानक भी तय नहीं किए गए हैं। महासंघ सचिव ने कहा है कि इस मनमानी के खिलाफ कल शनिवार को पूरे कुमाऊं मंडल में टैक्सियों का संचालन बंद किया गया है। टैक्सियों का संचालन बंद होने से कुमाऊं भर में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने इस बंद का समर्थन किया है। इसीलिए कल पिथौरागढ़ से हल्द्वानी और पिथौरागढ़ से टनकपुर मार्ग में भी टैक्सियों का संचालन बंद रहेगा।