न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी रीना जोशी ने, एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह व विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार में ध्वजारोहण किया व संविधान की शपथ दिलाई ।उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतीय संविधान के प्रेरणा स्रोत बाबा साहेब अंबेडकर सहित सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं संविधान निर्माताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शहीदों, वीर जवानों को नमन किया। जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय से विभागीय विकासपरख झांकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस लाईन में बैंड की धुन पर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पंत के नेतृत्व में परेड हुई । परेड का निरीक्षण मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रीना जोशी व एसपी लोकेश्वर सिंह द्वारा किया गया व परेड की सलामी ली। इस अवसर पर स्कूली छात्र- छात्राओं व सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा 20 पुलिस विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वालों, 9 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को अंग वस्त्र तथा गणतंत्र दिवस पर झांकियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि में प्रतिभाग करने वालों को प्रशस्ति पत्र, देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य दर्जा मंत्री गणेश भंडारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े, मुख्य विकास अधिकारी व नंदन कुमार अपर जिलाधिकारी डां. शिव कुमार बरनवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा, सीओ नरेंद्र पंत समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।