न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। वर्ष 2023 में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नरेन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी धारचूला परवेज अली के पर्यवेक्षण में साईबर सैल, एफएफयू टीम की मदद से साइबर क्राईम व आर्थिक धोखाधड़ी के अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की गयी जो लगातार जारी है। इस दौरान कुल 1184 शिकायतें मिली जिनमें 819 मामलों का निस्तारण किया गया। कुल 114 अभियोग पंजीकृत किये गय जिनमें लगभग 3 करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी होना प्रकाश में आया। पुलिस द्वारा पीड़ितों को कुल 1,34,22,500 रुपये वापस दिलाये गये । कुल 136 अभियुक्तों को देश के विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार कर नोटिस तामील कराने की कार्यवाही की गयी। इनमें 21 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि लालच में आकर साइबर ठगों के जाल में न फंसे।

error: Content is protected !!