न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। उड़ान योजना के तहत एक सप्ताह के भीतर हल्द्वानी से पिथौरागढ़ मुंसियारी और चंपावत के लिए हेली सेवा शुरू हो जाएगी। यह सेवा गोलापार हेलीपैड से शुरू होगी। नैनीताल की जिला अधिकारी वंदना सिंह ने शुक्रवार को हेरिटेज एविएशन के जीएम मनीष भंडारी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जीएम मनीष भंडारी ने बताया कि हल्द्वानी से पिथौरागढ़ चंपावत और मुनस्यारी के लिए सात सीटर हैली उड़ाया जाएगा। जो दिन में दो बार उड़ान भरेगा इसके लिए कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन से अनुमति प्राप्त हो चुकी है। यूकाडा की एनओसी भी कंपनी को मिल चुकी है। जिलाधिकारी ने उड़ान के लिए सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

error: Content is protected !!