न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना की अध्यक्षता में पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में एक दिवसीय बाल अधिकारों एवं बाल सुरक्षा के संबंध में संवेदीकरण व जन जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉक्टर खन्ना ने कहा कि कार्यशाला उद्देश्य बाल अधिकार संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। कहा कि बच्चों के प्रति हिंसा, प्राकृतिक आपदा, घरेलू हिंसा, बाल श्रम, बाल व्यापार, दुर्व्यवहार, प्रताड़ना तथा शोषण पोर्नोग्राफी, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति पर पूर्ण लोक लगाना है। बैठक में सदस्य बाल संरक्षण आयोग विनोद कपरवान, सुमन राय, सीओ नरेंद्र पंत, बाल विकास अधिकारी संजय गौरव, डीईओ हवलदार प्रसाद, एसीएमओ मदन बोनाल, जेजेबी सदस्य विनीता कालोनी, बाल कल्याण समिति सदस्य रेखा, मनोज पांडे, ऋतु भट्ट आदि मौजूद रहे।