न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। चंडिका घाट क्षेत्र में अब तक सड़क का निर्माण नहीं होने से पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट के बीच इस क्षेत्र से आवागमन नहीं हो पा रहा है। 2006 में गंगोलीहाट और पिथौरागढ़ के लिए चंडिका घाट से सड़क स्वीकृत हुई थी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती ने बताया कि दोनों और सड़क बन जाने के बाद रामगंगा नदी में 80 मी पुल बनना है, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वह इस मामले को पिथौरागढ़ से लेकर देहरादून तक कई बार अधिकारियों और प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने भी रख चुके हैं। इस पुल का निर्माण हो जाने से लोग गंगोलीहाट स्थित हाट कालिका मंदिर ,पाताल भुवनेश्वर और पिथौरागढ़ स्थित चंडिका घाट मंदिरों के एक ही दिन में दर्शन कर सकते हैं उन्होंने अभिलंब पुल का निर्माण कराया जाने की मांग की है।