न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। मूनाकोट क्षेत्र में पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्राम प्रधान गोदावरी चंद ने कहा है कि सरकार घर-घर नल योजना के तहत नई पाइपलाइन बिछा रही है लेकिन स्रोतों में पानी बढ़ाने के कोई इंतजाम नहीं हो रहे हैं जिससे पेयजल संकट बढ़ रहा है। मूनाकोट गांव में 100 परिवारों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने पेयजल समस्या समाधान के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में नंदा देवी संध्या आरती तारा देवी बसंती देवी कलावती आरती देवी आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!