न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कैंपस के एन एस एस शिविरार्थियों को गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य इकाई के काउंसलर जीवन चंद्र तिवारी, चंदा, फूलमती ने मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। होमगार्ड के क्षेत्राधिकार आर प्रसाद ने आपदाओं के वक्त की जाने वाली कार्रवाई से अवगत कराने के साथ ही दूत एप के बारे में बताया। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष महेश चंद्र पंत ने समिति की क्रियाकलापों की जानकारी छात्र छात्राओं को दी, उन्होंने कहा कि महाविद्यालय खुलने पर 30 छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन रेडक्रॉस के लिए किया जाएगा। महाविद्यालय परिसर में प्रभारी प्रोफेसर सरोज वर्मा की अगुवाई में सफाई अभियान चलाया।