न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा थाने के अंतर्गत भागादेवली गांव में शनिवार को रिश्तो को तार-तार कर देने वाली एक घटना हुई। घटना में दो बेटियों, बेटे और बेटी के प्रेमी ने मिलकर आइटीबीपी से रिटायर्ड पिता की हत्या कर दी। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुंदरलाल उम्र 60 वर्ष कुछ माह पहले आइटीबीपी से सेवा निवृत हुए थे सेवानिवृत्ति के बाद वह गांव आ गए उनकी बड़ी बेटी डिंपल, बेटा ऋतिक और एक नाबालिक बेटी देहरादून में उनके सरकारी आवास में रह रहे थे।बीते रोज ही सभी लोग बेटी के प्रेमी हर्षवर्धन के साथ गांव पहुंचे चारों ने पहले सुंदरलाल के भाई को मारपीट कर परिवार सहित घर से भगा दिया। कुछ ही देर बाद घर से चिल्लाने की आवाज आने लगी भाई ने ग्रामीणों को बुलाया कमरे में पहुंचने पर सुंदरलाल मृत पड़े। मिले चारों लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने दबोच कर कमरे में बंद कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा कायम किया गया है। तीन लोगों को जेल तथा नाबालिक को बालिका संप्रेषण गृह में भेजा गया है।