न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन व करूणा संस्था के साथ मिलकर संयुक्त रुप से राजकीय इण्टर कॉलेज डोर क्वीटी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम ने स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी देते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने के लिए जागरुक किया गया। साथ ही यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नाबालिगों को वाहन न चलाने की सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त बाल अपराध, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति, महिला अपराध, मानव तस्करी, साइबर क्राइम व उससे बचाव के तरीके बताए गए।

error: Content is protected !!