न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जिला पंचायत की आज हुई बैठक में सदस्यों द्वारा सड़क, शिक्षा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया बैठक में अध्यक्ष दीपिका बोरा, सीडीओ नंदन कुमार ने वन भूमि हस्तांतरण न होने से रुकी हुई सड़कों का काम जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश वन विभाग को दिए। सदस्यों द्वारा स्कूलों में स्टाफ की कमी, जर्जर स्कूली भवन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। राज्य वित्त व 15 वे वित्त के अंतर्गत प्राप्त धनराशि के आवंटन पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष कोमल मेहता, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, सीएमओ एचएस ह्यांकी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी योगेश भारद्वाज, उपप्रभागीय वनाधिकारी ज्वाला प्रसाद सहित सभी विभागों के अधिकारी और जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।