न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। भारत के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के नए वेरिएंट के फैलने पर नेपाल ने हाई अलर्ट कर दिया है। बैतडी के स्वास्थ्य कार्यालय प्रमुख योगेश प्रसाद भट्ट ने बताया कि भारत से नेपाल आने वाले लोगों का सीमा क्षेत्र में कोरोना परीक्षण किया जा रहा है लक्षण दिखाई देने पर उनकी कोरोना जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर जीन सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बैतडी जिले में अब तक एंटीजन टेस्ट से 3745 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिले में कोरोना से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है।

error: Content is protected !!