न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। रं जनजाति विकास समिति चौंदाह ने धारचूला में भोटिया पड़ाव की जमीन दारमा और चौदास गांव के लोगों की सहमति के बाद ही महिलाओं के नाम पर किए जाने की मांग जिला अधिकारी से की है। समिति के अध्यक्ष देवकष्ण फकलियाल की अगुवाई में ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समिति ने कहा है कि व्यास घाटी के साथ गांव के लोग इस जमीन की केवल अपने नाम पर ही करने की बात कह रहे हैं जिससे दारमा और चौदास गांव के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

error: Content is protected !!