न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील में मुनस्यारीर तहसील के उच्च हिमालय में हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। 42 लाख की लागत से लोनिवि ने कार्य पूर्ण कर लिया है। शनिवार को जिला अधिकारी ने उपजिलाधिकारी मनजीत सिंह को तीन दिन के भीतर हेलीपोर्ट हैंड ओवर और टेकओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण निर्माण विभाग को गुणवत्ता जांच के लिए थर्ड पार्टी नामित करते हुए दो दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने धारचूला में हेलीपैड निर्माण के लिए जल्द भूमि चयनित करने के निर्देश दिए।