न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। धारचूला तहसील के अंतर्गत रांथी गांव को जोड़ने के लिए बनी सड़क गड्ढो से पट गई है। सामाजिक कार्यकर्ता केशर सिंह धामी ने कहा है कि सड़क को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस सड़क से 5000 की आबादी जुड़ी हुई है हर रोज 20 टैक्सी मार्ग में संचालित होती है ।सड़क की खस्ता हालत के चलते चालकों और यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सड़क की हालत को शीघ्र नहीं सुधारे जाने पर क्षेत्र वासियों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।