न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जनपद के बलतडी गांव हाल निवासी वड्डा के बुजुर्ग खड़क चंद ने बुधवार को सेना में तैनात अपने बेटे की छुट्टियां पूरी होने के बाद ड्यूटी पर वापस लौटने से परेशान होकर अपना पेट ब्लेड से काट लिया। परिजनों उन्हें लहूलुहान हालत में जिला चिकित्सालय लाये। चिकित्सालय के मुख्य सर्जन डॉक्टर लाल सिंह बोरा के निर्देशन में डा0 इकरार अली, डा0 मुकेश कुटियाल,डा0 रजनी बोरा, डा0 हेमंत शर्मा की टीम ने दो घंटे की मशक्कत कर उनकी कट चुकी आंतों को जोड़कर उनका जीवन बचा लिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत ने बताया कि बुजुर्ग मानसिक रूप से अस्वस्थ थे जिसके चलते उन्होंने डिप्रेशन में आकर ऐसा कदम उठाया।