न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। नगर पंचायत मुनस्यारी के गठन के संबंध में निर्गत अन्तिम अधिसूचना के क्रम में प्राप्त सुझाव व आपत्तियों की सुनवाई समिति द्वारा जिला कार्यालय में की गई। समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी रीना जोशी ने आपत्तियों की सुनवाई करते हुए कहा कि नगर पंचायत के गठन में जो भी वन पंचायत आ रही है उनका अस्तित्व बना रहेगा तथा जनता को लाभ भी पूर्ववत मिलता रहेगा । उन्होंने कहा कि तल्ला घोरपटटा का राजस्व ग्राम खोला को नगर पंचायत में लेने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा। बैठक में उपजिलाधिकारी मनजीत सिंह, तहसीलदार चन्द्र प्रकाश आर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्य, पंचायत सदस्य जगत सिह मर्तोलिया, बहादुर राम, बसन्ती रावत, भावना, हर्ष मोहन, दीपक पछार्ड आदि मौजूद रहे।