न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। चंडाक मैग्नेसाइट के समीप स्थित जसुली देवी धर्मशाला के सौंदर्यीकरण के लिए 19 लाख की धनराशि शासन ने स्वीकृत कर दी है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी ने बताया कि इस धनराशि से धर्मशाला के जीर्णोद्धार के साथ ही धर्मशाला के पास बैठने के लिए बेंच आदि लगाई जाएगी। इस स्थल को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धर्मशाला के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है।