न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। मुनस्यारी महोत्सव का व्यापारिक मेला अभी चल रहा है। खरीदारी के लिए दूरदराज के क्षेत्र से लोग पहुंच रहे हैं। महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजू पांगती ने बताया कि विधायक हरीश धामी ने महोत्सव के लिए पांच लाख रुपए विधायक निधि दिए जाने की घोषणा की जानकारी दी है। समिति के मुन्ना सयाना ने बताया कि रविवार को व्यापारिक मेले के समापन पर लक्की ड्रा भी खोला जाएगा। इस मौके पर सुरेंद्र बृजवाल, गगन पांगती, रवि बृजवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।