न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडे ने पिथौरागढ़ जिले में रोडवेज की खस्ताहाल बसों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है की डबल इंजन की सरकार पर्वतीय जिलों में रोडवेज की हालत नहीं सुधार पा रही है। रोडवेज पुरानी बसों को ही संचालित कर रहा है, जो मार्ग में जगह-जगह खड़ी हो जा रही है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है और डबल इंजन की सरकार इस मसले पर खामोश है। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ जिले को जल्द रोडवेज की नई बसें उपलब्ध नहीं कराई गई तो कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी।