न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी रीना जोशी ने जिले के प्राइवेट चिकित्सालय क्लिनिकल लैब आदि से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का सर्वे करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट निस्तारण के लिए डीप बैरियल पिट बनाए जाए। उन्होंने पिथौरागढ़ में इंसीनरेटर प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बेरीनाग व थल चिकित्सालय हेतु दो मोबाइल इंसीनरेटर आवंटित हुए हैं लेकिन इसके संचालन की अभी गाइडलाइन नहीं मिली है। बैठक में तमाम सरकारी और प्राइवेट चिकित्सक मौजूद रहे।