न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। निर्माणाधीन मदकोट गोरी पार सड़क में छीजा के पास बीती रात्रि पहाड़ी दरक गई, जिससे भारी मात्रा में बोल्डर सड़क पर जमा हो गए। बोल्डर आ जाने से सड़क बाधित हो गई।इस रोड पर हर रोज 20 से 25 वाहनों का संचालन होता है। सड़क बंद होने से सुबह लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क खोलने के लिए मशीन मौके पर पहुंच चुकी है। जल्दी ही सड़क खुल जाने की उम्मीद है।