न्यूज़ इंडो नेपाल
खटीमा। खटीमा रोड पर अज्ञात वाहन ने बीती देर शाम आर्मी कैंट के पास सब्जी का व्यापार करने वाले नगरिया गांव पीलीभीत निवासी नत्थू लाल का टक्कर मार दी। हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने मजदूर को उपचार के लिए तुरंत उप जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मजदूर को हायर सेंटर रेफर कर दिया जहां उसने दम तोड़ दिया। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है। बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।