न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। भारत और नेपाल के बीच आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास का 17वां आयोजन शुक्रवार को सत्यापन अभ्यास के साथ संपन्न हुआ। 14 दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास के अंतिम 48 घंटे में आउटडोर सत्यापन अभ्यास किया गया। जिसमें दोनों देश के जवानों ने काउंटर इमरजेंशी और काउंटर टेररिज्म का अभ्यास किया। समापन समारोह में नेपाल सेना के ब्रिगेडियर जनरल सानू काजी थापा और भारतीय सेना के ब्रिगेडियर एपीएस चौहान मौजूद रहे। 14 दिवसीय अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं ने सामरिक अभ्यास, नकली युद्ध परिदृश्य, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किए। समापन अवसर पर कहा गया है, संयुक्त सैन्य अभ्यास से न केवल अपने रणनीति के उद्देश्यों को प्राप्त किया है, बल्कि भविष्य के सहयोग का मार्ग भी प्रशस्त किया है। सैन्य अभ्यास के बाद आज नेपाल की सेना अपने देश को लौट गई है।