न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। एलएसएम परिसर पिथौरागढ़ के छात्र संघ अध्यक्ष कवींद्र चंद, उपाध्यक्ष मोहित पांडेय ने जिलाधिकारी के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा है कि छात्र-छात्राओं के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कहा है कि कुमाऊं में दूसरे सबसे बड़े कालेज को विश्वविद्यालय की गलतियों के कारण पिछड़ना पड़ रहा है। आए दिन प्रवेश परीक्षा और परिणाम जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। परिसर शुरू हुए एक वर्ष हो गया है लेकिन अभी तक यहां कोई नई फैकल्टी नहीं दी गई है। उन्होंने शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदाेलन की चेतावनी दी है।