न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। थाना जाजरदेवल पुलिस ने चैकिंग के दौरान लछैर तिराहे पर भूपेन्द्र सिंह महर निवासी दोली को 70 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व 8 बीयर के साथ गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी चौकोड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोटमन्या में स्थित ढाबे में शराब परोसने पर ढाबा संचालक कमलेश सिंह निवासी ऐराड़ी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। धारचूला पुलिस टीम ने तवाघाट रोड पर राउती नाला कार्की भोजनालय में शराब परोसने पर ढाबा संचालक सुनील सिंह निवासी स्यांकुरी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष गंगोलीहाट की टीम ने ग्राम चौरपाल स्थित दुकान में शराब परोसने व बेचने पर दुकान संचालक पुष्कर सिंह को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी पनार की टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने पर दो वाहन चालक जगदीश चन्द्र व सूरज कुमार को गिरफ्तार कर दोनों के वाहन सीज किए। एसआई बबीता टम्टा ने पिथौरागढ़ में चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक विजय सिंह खड़ायत को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। जिले में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व मिशन मर्यादा के तहत117 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की। 13 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया।