न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। थल क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ को ज्ञापन सौंप थाना थल में काफी समय से तैनात मुंशी पर जनता तथा फरियादियों के साथ उचित व्यवहार नहीं करने का आरोप लगाया है। कहा है कि महिला फरियादियों के साथ भी व्यवहार ठीक नहीं है। मुंशी पर बाजार में होटलों में जाकर लड़ाई झगड़ा करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने मुंशी का थल से अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की है। ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलदीप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ,जिला पंचायत सदस्य वंशीधर भट्ट, सावित्री ज्याला समेत प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर शामिल हैं।