न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। मूनाकोट ब्लाक के मनकटिया चौड़ा निवासी नाबालिग विगत दिन से लापता था। राजस्व विभाग से मिली सूचना के अनुसार आज नाबालिग बडारी के जंगल में लटका मिला। वह इंटर का छात्र था। राजस्व विभाग की टीम ने शव का पंचनामा किया। मामले की जांच की जा रही है।