न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डीडीहाट में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा धरना 112 वे दिन भी जारी रहा। कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र सिंह बोरा ने बताया धरने को अपार समर्थन मिल रहा है, आज भी पमस्यारी के रविंद्र जोध सिंह बोरा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजू बोरा भूमियाथल के शेखर सिंह सहित 15 लोग धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वहां भगवान टम्टा, राजू पानू, पंकज सिंह बोरा, गिरधर सिंह बोरा, रविंद्र सिंह बोरा, रवि बोरा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।