न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़।आपका मतदान लोकतंत्र की अभिलाषा समिति पिथौरागढ़ द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अभिलाषा एकेडमी डीडीहाट में छात्र-छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया और वोट डालने एवं वोट के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता के रूप में अभिलाषा समिति के निदेशक डॉ किशोर पंत द्वारा कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है इसलिए युवाओं को देश में होने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी होनी चाहिए और अपने वोट डालने के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। लोक तंत्र की नीव मताधिकार पर ही रखी जाती है। प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया गया है। साथ ही जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मत का अधिकार रहता है।