
न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। सेफ शाप विजनेस के बैनर तले शेरजांग बारात घर सरमोली मुनस्यारी में दो दिवसीय कोर ट्रैनिंग कार्यक्रम का समापन हो गया है। कम्पनी के क्राउन डायमंड लीडर्स राहूल सारस्वत ने कोर टीम लीडरों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। बताया कि किसी भी कार्य की शुरुआत में सदैव विरोध एवं दिक्कतों का सामना करना होता है। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिये गये होमवर्क का अवलोकन करने के उपरांत उत्कृष्ट कार्य करने वाले लीडरों को सम्मानित किया गया। यहां अपलाइन लीडर्स बजरंगी यादव, नैन सिंह, जितेन्द्र सिंह धर्मशक्तु, नेत्र सिंह आदि मौजूद रहे।