न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। हैदराबाद में 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक आयोजित सिल्वर जुबली सम्मेलन नेपकॉन 2023 में श्री राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा एवं बरेली के डीन और श्वास एवं गहन चिकित्सा रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित सिंह ने न्यूमोनिया पर प्रभावशाली व्याख्यान दिया। मूल रूप से पिथौरागढ़ के रूमशकुन निवासी डॉ. सिंह ने भारत के संदर्भ में बताते हुए कहा कि न्यूमोनिया जैसी गंभीर बीमारी का कम संसाधनों में जल्द से जल्द कैसे इलाज किया जा सकता है। सम्मेलन में न्यूमोनिया के सबसे खतरनाक स्वरूप एआरडीएस जिसमें आज भी मृत्युदर लगभग 50 प्रतिशत है के विभिन्न विवादों और जटिलताओं पर व्यापक चर्चा की गई। सम्मेलन में देश विदेश के लगभग 3 हजार चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया।

error: Content is protected !!