न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। डीडीहाट ब्लॉक के दूनाकोट में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई। ब्लॉक प्रमुख बबीता चुफाल ने यात्रा का शुभारंभ करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेट भाषण भी सुना गया। गांव में विभिन्न विभागों में स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी।