न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट तहसील के कोठेरा गांव में गुलदार की दहशत कम नहीं हो रही है, कुछ रोज पूर्व जिस घर के आंगन से गुलदार छोटे बच्चे को उठा ले गया था आज दोपहर को उसी घर के आंगन से गुलदार ने एक बकरी उठा ली। यह वही बकरी थी जिसे गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे में डाला गया था। एक गुलदार पकड़ा भी गया। इसके बावजूद वहां गुलदार दिखाई दे रहे हैं ।क्षेत्र वासियों ने कहा है कि वन विभाग ने जिस गुलदार को पकड़ा है उसी ने बालक को मारा था इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है।