न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित अधिशासी अधिकारी, कर अधीक्षक परीक्षा रविवार को आठ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा में 68 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि परीक्षा के लिए 3177 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 2183 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा को निर्विध्न संपन्न कराने के लिए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।