न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। साइबर ठगों ने जिले के बनकोट निवासी राजेंद्र सिंह कार्की से केबीसी में लॉटरी लगने के नाम पर 28 लाख रुपए ठग लिए। ठगी का पता लगने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर उपनिरीक्षक हरीश पुरी की अगुवाई में गठित टीम ने सर्विलांस की मदद से ठगी करने वाले एसके अफरोज निवासी मिर्जापुर, उड़ीसा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पत्नी अजमेरी खानम को 41 सीआरपीसी का नोटिस दिया गया है। पूछताछ में पता चला कि इस मामले में एक अन्य युवक अल्ताफ अली वारसी भी शामिल था, पुलिस ने अल्ताफ अली वारसी को भी ऋषिकेश देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।