न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन पिथौरागढ़ ने 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 7 दिसम्बर को कलमबंद हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। विकास भवन परिसर में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा ने की। जिला महामंत्री बिजेन्द्र लुंठी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, मिनिस्ट्रल संवर्ग की शैक्षिक योग्यता स्नातक करने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को उनके कार्य दायित्व सौंपे जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। यहां मंडल अध्यक्ष सौरभ चंद, रोहित उप्रेती, नवीन पाठक, पंकज खोलिया, दलीप आगरी, घनश्याम आगरी, केएस मुनौल, राजकुमार भंडारी, विक्रम नेगी, आदि मौजूद रहे