न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय ने ग्राम झौलखेत में जाकर युवाओं से मुलाकात कर उन्हें नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही युवाओं को फिजिकल फिटनेस के लिए अच्छी खुराक लेने तथा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व व्यायाम को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने को प्रेरित किया गया। उनसे अन्य युवाओं को भी जागरूक करने की अपील की गयी। इसके अतिरिक्त सभी को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई।