न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। ऐतिहासिक जौलजीबी मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहाड़ी और नेपाली गीतों पर दर्शक जमकर थिरके। रात में कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शक रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद उठा रहे हैं। मेला अब जोर पकड़ने लगा है। दिन में लोग ऊनी कपड़े, जैकेट, स्वेटर, दन, कालीन, पंखी, थुलमा, चुटका, लोहे के बर्तन, जड़ीबूटी आदि की खरीद कर रहे हैं। सांस्कृतिक संध्या में चंद्र प्रकाश रौम्पा ने रैप नृत्य किया। प्रियंका मेहरा ने चकोट कि पार्वती सौरास नि जानि भली, क्रीम पौडर घिसनी किलै नै, बेडू पाको बार मास, धाना मेरी ओ धाना पहाड़ी गानों ने लोगों को खूब नचाया।