न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित हुई जूनियर एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ के बृजेश टम्टा ने पहला स्वर्ण पदक जीता। सेमीफाइनल में उन्होंने कजाकिस्तान को 4-0 के अंतर से हराया। फाइनल में बृजेश ने ताजिकिस्तान के दज़खोंगिर कामोलोव को कड़े संघर्ष के बाद हराकर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। बृजेश जगतड़ निवासी हैं, उनके पिता फकीर राम प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां मंजू देवी गृहिणी हैं। वह एशियन एकेडमी में 11वीं कक्षा का छात्र है। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि बृजेश का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।