न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा साइबर अपराध के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, जैसे अपने को परिचित व्यक्ति बताकर बोला जाता है की आपके खाते में कुछ पैसे भेजे हैं जिन्हें आप हमारे अकाउंट में भेज दीजिए और इसका एक फर्जी मैसेज भी भेजा जाता है जिसमे लिखा होता है कि पैसा आपके खाते में आ गया है। परंतु वह पैसा खाते में नहीं आया होता है। कई लोगों द्वारा बिना खाते को चैक किए पैसे ठग के एकाउंट में ट्रांजैक्शन कर दिए जाते हैं जिससे वह ठगी का शिकार हो जाता है। इस संबंध में साइबर सैल प्रभारी पिथौरागढ़ उपनिरीक्षक मनोज पाण्डेय ने लोगों को वीडियो के माध्यम से जागरूक किया।