न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जाग उठा पहाड़ ने नगर में होने वाले शरदोत्सव आयोजन के लिए नगर पालिका को सुझाव दिए हैं। संगठन के संयोजक गोपू महर ने कहा है कि झूले चरखे का शुल्क ₹20 से अधिक न लिया जाए। झूले चरखे के व्यापारियों से किसी तरह का शुल्क न लिया जाए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्यापारियों को दुकानें आवंटित न की जाए केवल स्थानीय व्यापारियों को ही दुकान दी जाए। मैदान में साफ सफाई के पूरे इंतजाम हो। उन्होंने कहा कि इन सुझावों पर अमल नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।