न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। भारत एवं नेपाल की साझा संस्कृति का प्रतीक सौनपट्टी का प्रसिद्ध चौपखिया मेला इस बार 23 अक्टूबर को होगा। ग्राम प्रधान रियासी राधिका देवी ने बताया इस वर्ष 12:30 बजे तल्ली रियासी से एक ही डोला उठेगा। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मंदिर परिषर में डोला घूमने के लिए ज्यादा जगह बनाई गई है। मंदिर क्षेत्र में आपसी सहयोग से 10 लाख, विधायक निधि से चार लाख व सांसद नीधि से तीन लाख के काम हुए हैं। जिसमें मंदिर का सौंदर्यीकरण, नई लाइटें, सहित कई काम हुए हैं। इस संबंध में एक बैठक आज मंदिर परिसर में हुई जिसमें मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, उमेद सिंह खड़ायत, रविंद्र कुमार नंदन सिंह, आदि मौजूद रहे।