न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़, पिथौरागढ़ गुरुवार को पिथौरागढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को लगभग 4000 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने दो दर्जन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने पोली हाउस निर्माण। सघन सेब बागान योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग और उपचार के पांच कार्य, 32 पुलों के निर्माण एसडीआरएफ के बुनियादी ढांचे और बचाव उपकरणों को मजबूत करने, नैनीताल के बलिया नाला में भूस्खलन रोकने, सोमेश्वर में 100 बेड का अस्पताल, चंपावत में 50 बेड का अस्पताल, रुद्रपुर में बैलोडम और हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान, जागेश्वर धाम हाट कालिका और नैना देवी मंदिर में अवस्थापना सुविधाओं का विकास शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 76 सड़कों 25 पुलों 15 ब्लॉक कार्यालय भवन कौसानी बागेश्वर रोड 38 ग्रामीण पंपिंग पेयजल योजना 419 ग्रामीण पेयजल योजना थरकोट कृत्रिम झील का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को नारायण आश्रम की प्रतिकृति, बोधिसत्व विचार शृंखला एक नई सोच पुस्तक भेट की। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ,उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ,गणेश जोशी प्रेमचंद अग्रवाल सुबोध उनियाल डॉ. धन सिंह रावत रेखा आर्य सौरव बहुगुणा, सांसद रमेश पोखरियाल अजय टम्टा राज्यसभा सांसद नरेश बंसल कल्पना सैनी सूचना महादेव, बंशीधर तिवारी जिलाधिकारी रीना जोशी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!