न्यूज़ इंडो नेपाल
बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद और बच्चों को दिया स्नेह
पिथौरागढ़। चीन और नेपाल से लगी सीमा पर बसे वाइब्रेट विलेज गुंजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत हुआ और रं संस्कृति के लोगों ने परंपरागत ढंग से प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री आत्मीयता के साथ लोगों से मिले उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और बच्चों को अपना स्नेह दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर मोदी मोदी के नारे लगाए। प्रधानमंत्री इससे पूर्व सीमा पर तैनात जवानों से मिले और उनका हौसला बढ़ाया। जवानों ने भारत मां की जय जयकार की प्रधानमंत्री ने गुंजी गांव में स्थानीय हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से उनका हाल-चाल जाना और भरोसा दिया कि सीमांत क्षेत्र के विकास में उनकी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव एसएस संधू सहित तमाम लोग मौजूद रहे इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने ज्योलिकांग पहुंचकर पूजा अर्चना की और आदि कैलाश के दर्शन किए। गुंजी में जनमिलन के बाद वे जागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए अपराह्न 2:45 बजे से वे पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।