
न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। आठगांव सीलिंग के कुर्मा गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक मदन मोहन जोशी का निधन हो गया है। सेना की इंटेलीजेंस इकाई में तैनात थे वे 1972 के भारत-पाक युद्ध में भी शामिल रहे थे। किडनी की समस्या के चलते उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे दो पुत्र और तीन पुत्रिया छोड़ गए हैं। उनके एक पुत्र संजय जोशी आर्मी मेडिकल कोर से सेवानिवृत्ति है। दूसरे पुत्र सतीश जोशी आइटीबीपी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। उनका परिवार वर्तमान में खटीमा में रहता है।