न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़ । स्वर्ण आभूषण बनाने वाले दो कारीगर डेढ़ लाख से अधिक का सोना लेकर फरार हो गए है। पीड़ित स्वर्णकार ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दोनों कारीगर उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले हैं, बीते कुछ समय से यहां कारीगरी का काम कर रहे थे, दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। नगर के न्यू बजेटी निवासी स्वर्ण कारोबारी हर्षवर्धन वर्मा ने जाजरदेवल थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि वड्डा बाजार में उनकी ज्वैलर्स की दुकान है। बीते छह माह से उनकी दुकान पर रानू रस्तोगी और निर्मल रस्तोगी बतौर कारीगर काम कर रहे थे। दुकान में काम के अलावा वह आभूषण बनानेको सोना अपने किराए के कमरे में भी लेकर जाते थे। आठ सितंबर को भी वह दुकान से करीब 25 से 30 ग्राम सोना लेकर गए, लेकिन अब तक उन्होंने न तो आभूषण बनाकर दिये और न ही सोना वापस किया। पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष प्रकाश पांडेय का कहना है कि मामले में जांच चल रही है।